खेल

पहली बार विराट कोहली की कप्तानी में घरेलु श्रृंखला हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती टी-20 श्रृंखला

दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मुकाबले में आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। मेहमान टीम को जीत के लिए 191 रन बनाने थे। जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने मैक्सवेल की नाबाद 113 रन की शतकीय पारी के दम पर सात विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने ये सीरीज भी 2-0 से जीत ली। दूसरे मैच के लिए कंगारू टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया और उनकी जगह शिखर धवन ने ओपन किया। तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम से बाहर किए गए और सिद्धार्थ कौल टीम में शामिल किए गए। वहीं स्पिनर मयंक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका मिला।

Related Articles

Back to top button