नेशनल

असम में पांच लोगों की हत्या के विरोध में आज बंद

असम के तिनसुकिया में उल्फा आतंकवादियों ने बीती गुरुवार को पांच लोगों को मार दिया। उल्फा आतंकियों के द्वारा की गई पांच लोगों की हत्या के विरोध में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम के तिनसुकिया जिले में गुरुवार को ढोला-सादिया पुल के पास बिश्नोई मुख गांव में उल्फा आतंकियों ने पांच लोगों की हत्या कर दी।
हत्या के विरोध में ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इस दौरान ऑल असम बंगाली यूथ स्टूडेंट्स फेडरेशन के लोगों सड़कों पर उतरकर आगजनी कर रहे हैं।
हत्या के विरोध में महिलएं भी सड़कों पर उतर आई हैं। महिलाओं ने सड़कों पर टायर टायरों में आग लगा दी है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सड़कों पर आगजनी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कई जहगों से प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button