छत्तीसगढ़

पत्रकार के नाम पत्रकारिता को किया बनाम 27 करोड़ प्रशासन को गुमराह कर किया जमीन घोटाला

धर्म नगरी डोंगरगढ़ में दिनों दिन एक से बड़कर एक घोटाला हो रहा सबसे बड़ा जमीन घोटालाबसे बड़ा बैंक घोटाला हर बार बड़े घोटालों को अंजाम देने वाले हमेशा बड़ा खिलाड़ी होता रहा है
लेकिन इस बार एक तथाकथित पत्रकार ने प्रशासन को गुमराह कर जमीन घोटाला किया है और वह भी लाख,करोड़ नहीं लगभग 27 करोड़ का है किस तरह से पांच हजार फीट को एक लाख पैंतीस हजार पैंतीस फीट बनाया है जान कर जमीन तले पैर खिसक जाएगी घोटाला करने वाला विलास जामुलकर शहर का एक समाचार पत्र का प्रतिनिधि है और पत्रकारिता के दम पर इस काम को अंजाम दिया है, मैं कहते रहता हूं कि आज कल पत्रकारिता में ऐसे पत्रकार है जो सच के हत्या के लिए सुपारी लेते है घटना इस प्रकार से है डोंगरगढ़ के पोलिश थाना के सामने से शुरू होने वाली रोड से वन विभाग नाका तक सम्पूर्ण मोची पारा का अब मालिक विलास एवं उसके परिवार के 5 सदस्य बन गए। …शिकायत कलेक्टर राजनांदगाव से कर दी गई है विधानसभा मे भी इसे माननीय विधायक उठायगे.


Related Articles

Back to top button