अन्तर्राष्ट्रीय

यूएई में भारतीय ने जीती 20 करोड़ की लॉटरी

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय ब्रिटी मार्कोस ने एक करोड़ दिरहम (करीब 20 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है। केरल के रहने वाले मार्कोस 2004 से यूएई की राजधानी अबूधाबी में बतौर ड्राफ्टमैन कार्यरत हैं।
लॉटरी जीतने पर मार्कोस ने कहा कि पहले भी यहां केरल के रहने वाले कई लोगों ने लॉटरी जीती है। इस बार मुझे लॉटरी जीतने का पूरा यकीन था। मैने पांचवीं बार इस लॉटरी का टिकट खरीदा था। मेरी पत्नी और दोनों बेटे केरल में हैं। जीते पैसों से कर्ज चुकाने के इलावा अभी मैंने कुछ ज्यादा सोचा नहीं है।
मगर, हर किसी की तरह मेरा भी एक घर बनाने का सपना है। पिछले महीने भी यहां एक अन्य भारतीय मुहम्मद कुन्ही मायला ने करीब 14 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी।
मार्कोस केरल का रहने वाला है और 2004 से दुबई में रहता आ रहा है। वह पिछले दो सालों से ‘बिग टिकट का टिकट खरीदता था, लेकिन वह कभी नियमित तौर पर नहीं लेता था।
मार्कोस ने एक करोड़ दिरहम (27.2 लाख अमेरिकी डॉलर) का जैकपॉट जीता है। पिछले महीने एक अन्य भारतीय मोहम्मद कुन्ही मय्याला ने अबु धाबी में टिकट खरीदा था और 70 लाख दिरहम का जैकपॉट जीता था।

Related Articles

Back to top button