नेशनल

सबरीमाला मंदिर में महिला के नजदीक पहुंचने पर फिर धक्का – मुक्की

मंगलवार को केरल के पथनमथिट्टा में स्थित सबरीमाला मंदिर के बेहद नजदीक एक महिला के पहुंचने के बाद उसकी उम्र को देखते हुए प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बाद में उस महिला की पहचान ललिता के तौर पर हुई है। उसने दावा किया कि उसकी आयु 50 साल से अधिक है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह झूठ बोल रही है।
उस महिला को जबरन आधार कार्ड दिखाने को कहा गया ताकि वह अपनी आयु साबित कर सके, जबकि पुलिस ने कहा कि वह महिला 52 साल की है।
उस महिला श्रद्धालू के अंदर जाने की कोशिश विफल कर दी गई और पुलिस कैम्प में शिफ्ट कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बाद में अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। उधर, इस प्रदर्शन के दौरान अमृता टेलीविजन चैनल का एक कैमरामैन भी घायल हुआ है।
सबरीमाला मंदिर को एक दिन की पूजा के लिए सोमवार को खोला गया। यहां पर पिछली बार हुई हिंसा को देखते हुए हजारों की तादाद में महिला ऑफिसर समेत पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सभी आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की इजाजत देने के बाद पिछले महीने प्रदर्शनकारियों की तरफ से भारी हिंसा हुई थी।

Related Articles

Back to top button