छत्तीसगढ़

मतदान समाप्ति के बाद दल हवाई रास्ते के जरिये लौटे नारायणपुर

रायपुर। विधानसभा चुनाव हेतु बस्तर के दुर्गम पहुंचविहीन घने जंगल व पहाड़ों से घिरे अतिसंवेदनशील 22 मतदान केन्द्र में हवाई मार्ग (हेलीकाप्टर) से गए मतदान दलों का लौटने का सिलसिला मतदान समाप्ति के बाद शाम 4 बजे से आसमानी रास्ते से शुरू हो गया। लौटने की प्रथम खेप साढ़े चार बजे नारायणपुर जिला मुख्यालय स्थित हाईस्कूल मैदान में बनाये गये हेलीपेड पर उतरी। पहली और दूसरी खेप आकाबेड़ा, नेड़नार से वापस लौटी। इसके बाद विकासखण्ड मुख्यालय ओरछा से आयी।
मतदान दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी और मतदान सामग्री सकुशल जिला मुख्यालय पहुंची। मतदान दलों को ईव्हीएम एवं सह व्हीव्हीपेट मशीनों को शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button