छत्तीसगढ़राजनीती

15 को योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह व मनोज तिवारी की सभाएं

रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ में धुआंधार प्रचार करेंगे।
डॉ. रमन सिंह सहित छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों का धुंआदार दौरा जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 15 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे जोबी, विधानसभा खरसिया, 12.30 बजे नवापल्ली रायगढ़ विधानसभा, 1.30 बजे डोंगरीपाली सारंगढ़ विधानसभा, 3 बजे सांकरा बसना विधानसभा व 4 बजे आरंग विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे विवेकानंद हवाई एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। 10.50 बजे बैकुंठपुर विधानसभा पहुंचेंगे। बैकुंठपुर की सभा के बाद 12 बजे बगीचा, जशपुर विधानसभा, 1.05 बजे कुनकुरी विधानसभा, 2.30 बजे लवन कसडोल विधानसभा, 3.45 बजे खरोरा धरसींवा विधानसभा में सभाओं को संबोधित करेंगे। 4.50 में रायपुर पहुंचकर विमान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनांथ सिंह सुबह रायपुर से सरायपाली जाएंगे। वे 10.55 बजे सरायपाली 12.20 बजे सारंगढ़ व 1.10 बजे कोटा में आमसभा को संबोधित कर 2.35 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे। 3.15 बजे बिलासपुर एयर स्ट्रीप से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सुबह 10.15 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। वे 10.20 बजे रायपुर से प्रस्थान कर नवागढ़ विधानसभा के टेमरी में सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत 12.50 बजे पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल पहुंचेंगे। तिवारी 2.40 बजे रायगढ़ एवं 3.15 बजे बेलतरा में सभा को संबोधित कर बिलासपुर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।

Related Articles

Back to top button