रायपुर। 1 दिसंबर से तिल्दा स्टेशन तिल्दा-नेवरा स्टेशन हो जाएगा। दक्षिण-पूर्व रेल्वे ने पिछले 21 नवंबर को इस आशय का आदेश जारी किया। रेल्वे सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय एवं रेल्वे सलाहकार परिषद के सदस्य दीपक शर्मा ने रेल्वे प्रशासन की बैठक में कहा था कि तिल्दा स्टेशन का नाम बदलने की मांग यहां के लोग बरसों से कर रहे हैं। रेल्वे एवं राज्य सरकार दोनों ने इस मसले को गंभीरता से लिया था। लंबे समय से होती रही इस मांग की फाइल अब कहीं जाकर आगे बढ़ी। राज्य सरकार ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय को अनुशंसा के साथ इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। रेल्वे की ओर से एनओसी जारी होने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर स्वीकृति दे दी। इसके पश्चात राज्य सरकार ने तिल्दा स्टेशन का नाम तिल्दा नेवरा करने की सूचना का प्रकाशन राजपत्र में करवाया था और उसे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रंबंधक के पास भेजा। देश भर में 25 रेल्वे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं जिसमें तिल्दा स्टेशन भी शुमार हो गया।
Related Articles

CG IAS Posting News: IAS डॉ. एस. भारतीदासन होंगे छत्तीसगढ़ के नए उच्च शिक्षा सचिव, आर. प्रसन्ना केंद्र में होंगे पदस्थ
2 hours ago

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी के दौरे की भव्य तैयारियां, सभा में जुटेंगे 2 लाख लोग, 55 एकड़ में बनेंगे डोम
2 hours ago