छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री फेलोशिप के तहत नियुक्त 41 कंसल्टेंटों की राज्य सरकार ने की छुट्टी

लाखों की सैलरी पर हुई थी नियुक्ति…

रमन सरकार की तरफ से फेलोशिप योजना के तहत प्रदेश भर में नियुक्त 41 कंस्लटेंटों की राज्य सरकार ने छुट्टी की कर दी है। इन सभी को तत्कालीन रमन सरकार ने हैंडसम सैलरी के साथ नियुक्त किया था।
41 लोगों की वेतन प्रतिमाह- 1 लाख से लेकर 2.5 लाख की सैलरी दी जाती थी। इनके वेतन पर करीब प्रतिमाह वेतन 42 लाख रुपये खर्च आ रहे थे। वहीं दो साल की योजना, प्रति साल खर्च – लगभग 5 करोड़ रुपये आया था।
जिनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है, उनमें…
अभिनिश सिंह (महासमुंद)
अदीब बहाव (सूरजपुर)
अजेश ए नायर ( सुकमा)
अक्षत शुक्ला ( पीएचई, रायपुर)
अक्षय आत्रे ( आईटी, रायपुर)
अमन सहगल ( बेमेतरा)
अमित अशोक शिंगे ( आवास एवं पर्यावरण)
अमित शरण सिंह ( बलौदाबाजार)
अनास रहमान सी ( बस्तर)
अंकित गोयल (वित्त एवं योजना)
अंशुल अग्रवाल( धमतरी)
आशुतोष कुमार सिंह ( खाद्य नगारिक उपभोक्ता संरक्षण)
अयाज अहमद सिद्दीकी ( कोरबा)
आयुष ( रायगढ़)
भूपेंद्र जीत ( वाणिज्य एवं उद्योग विभाग)
चाहत सुरेंद्र शाह ( नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग)
चिंतन राज ( पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग)
धरनीकांध कोगंटि ( बीजापुर)
दिव्या रामास्वामी ( पर्यटन एवं ग्राम उद्योग)
डाक्टर भार्गव देशपांडे ( श्रम विभाग)
हिमांशु अग्रवाल ( स्वास्थ्य विभाग)
कुमार देवाशीष ( जशपुर)
मृत्युंजय सिंह ( सीएम सचिवालय)
पलास पांडेय (कोंडागांव)
पियुष मिश्रा ( वन विभाग)
पियुष प्रकाश ( तकनीकी शिक्षा)
प्रशांत एस चिन्नापनावार ( कांकेर)
प्रेरणा वाडीकर ( महिला एवं बाल विकास विभाग)
प्रियंका शेट्टी ( राजनांदगांव)
आर रमेश रेड्डी ( नारायणपुर)
राहुल टिक्कू ( जांजगीर-चांपा)
राजू सागी ( गरियाबंद)
रवि कुमार ( सरगुजा)
रोहित बाधवा ( ऊर्जा विभाग)
संकल्प अभिषेक ( कवर्धा)
सत्या राज ( स्कूल शिक्षा विभाग )
सौम्या चक्रवर्ती ( दंतेवाड़ा)
अनंत प्रकाश कल्याणी( समाज कल्याण)
स्नेहा प्रिया ( रायपुर)
सौम्या कंवर ( सीएम सचिवालय)
सुपर्णा वर्मा ( दुर्ग)


Related Articles

Back to top button