छत्तीसगढ़

पुलिस की क्वारिटी गाड़ी डीएम अवस्थी के बगल घर में जा घुसी

रायपुर । पुलिस द्वारा क्विक रिस्पांस टीम की गाड़ी जो शहर में घूमती है और लोगों की समस्या सुनकर उसका तुरंत निदान करती है आज दोपहर के डीएम अवस्थी बंगले के बगल घर में लापरवाही चलाते हुए नगर सैनिक ने दीवाल तोड़ते हुए घर में जा घुसाया। इसमें किसी को जन हानि की नहीं हुई है मौके पर डीएम अवस्थी सहित सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई है नगर सैनिक ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था जिससे यह गाड़ी अनियंत्रित हो गई और घर में जा गई ।

एसएसपी 45मिनट के बाद पहुँचे
डीएम अवस्थी ने तत्काल अपने बांगले से निकल कर पुलिस अधिकारियों को तलब किया इसमें एसएससी को फोन कर मौके पर बुलाया डीजीपी द्वारा तीन बार फोन करने के बाद 45 मिनट की देरी से एसएसपी वहां पहुंचे जिस पर ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि पुलिस व्यवस्था किस तरह चल रही है इसका नजारा यह देखिए।

Related Articles

Back to top button