छत्तीसगढ़

कोयला खदान का एक हिस्सा धंसा, दो की मौत एसईसीएल के अधिकारी, पुलिस मौके पर मौजूद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार तड़के कोयला खदान का एक हिस्सा धंसने से यूडीएम ऑपरेटर सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर दबे हुए हैं और अधिकारियों व मजदूरों सहित 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। खदान में मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 3 बजे खदान का एक हिस्सा धंसने के चलते हुआ है। झिलमिली खदान में लगभग 3 किमी अंदर की ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है। मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी दो लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें ऑपरेटर रूपनारायण और एक मजदूर अख्तर खान शामिल है। फिलहाल प्रबंधन की ओर से अभी मौके को लेकर पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।

Related Articles

Back to top button