छत्तीसगढ़

पोला पर्व पर रावणभाटा मैदान में बैल दौड़ प्रतियोगिता

बाहर से आने वाले बैलों के मालिकों को मिलेगा 2000 यात्रा भत्ता

रायपुर। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के तत्वाधान में पोला पर्व पर बैल दौड़ बैल,सजाओ प्रतियोगिता और किसान सम्मान समारोह का आयोजन 30 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रावणभाटा मैदान,भाटागांव रायपुर में आयोजित किया गया है।
संयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि पोला पर्व पर बैल दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन का या 9 वां वर्ष है । प्रतियोगिता में भालेन आने वाले रायपुर शहर के बाहर से आने वाले बैल जोड़ों के मालिकों को 2000 प्रत्येक को यात्रा भत्ता दिया जाएगा । प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान खुमरी ,जैकेट ,कौड़ी निर्मित वस्त्र लाठी ,श्रीफल भेंट देकर की जाएगी।उक्त प्रतियोगिता के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक विकास उपाध्याय ,विधायक देवेंद्र यादव तथा नगर निगम के पार्षद किरण कुमार साहू, समीर अख्तर, सालिक सिंह ठाकुर, सतनाम सिंह पनाग ,यशोदा कमल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजन में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बैलों की पूजा अर्चना की जाएगी तथा उन्हें ठेठरी,खुर्मी, चीला, फरहा का भोग लगाया जाएगा। तत्पश्चात बैल सजावट प्रतियोगिता बैल दौड़ प्रतियोगिता होगी जिसे मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रेस प्रारंभ करवाएंगे । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौप दिए गए हैं।
बैल दौड़ बैल सजाओ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल — डॉ मनोज ठाकुर, छोटे लाल धनगर , प्रदीप गोविंद शितूत,डॉक्टर कामता प्रसाद साहू, डॉक्टर के दास, अभिमन्यु धनगर, सुभाष बुंदेल और राधेश्याम बुंदेल निर्णायक होंगे ।
अंत में प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित कर दिए जाएंगे बैल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम -पुरस्कार है 3000 नगद व शिल्ड दूसरा पुरस्कार 2000 व शिल्ड नगद व 1000 नगद व शिल्ड ।। बैल सजावट में प्रथम पुरस्कार 3100 नगद व दूसरा पुरस्कार 2100 रुपए नगद व तीसरा पुरस्कार 1500 नगद व शील्ड है इसके अलावा जितने भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे सबको प्रत्येक को 1000 सांत्वना राशि दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button