छत्तीसगढ़

पॉवर कंपनी की पर्यावरण हितैषी पहल

बैटरी चलित कार सेवायें लेने ईईएसएल के साथ हुआ अनुबंध ई-व्हीकल का उपयोग होगा सस्ता एवं प्रदूषण मुक्त- श्री शुक्ला

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा पर्यावरण हितैषी कार्यों को बढ़ावा देने अनेक कारगर कदम उठाये गये हैं। इस दिषा में आगे बढ़ते हुये ई-व्हीकल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिये पॉवर कम्पनीज और भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इनर्जी एफिषिएंसी लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ अनुबंध किया गया। इसके तहत् पॉवर कंपनी को बैटरी चलित कार, ईईएसएल उपलब्ध करायेगी। पॉवर कंपनीज के चेयरमेन श्री शैलेन्द्र शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण के लिये उठाये गये इस कदम को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ई-व्हीकल का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण के साथ आर्थिक दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगा। इसके प्रचलन को बढ़ाने के लिये श्री शुक्ला ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
पॉवर कंपनीज के कार्यों के लिये पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने की पहल की गई है। प्रारंभिक तौर पर पॉवर कंपनी द्वारा बैटरी चलित तीन कार की सेवायें लेने का निर्णय लिया गया। इस हेतु निष्पादित अनुबंध में हस्ताक्षर पॉवर कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री ए.के.सतसंगी एवं ईईएसएल के क्षेत्रीय प्रमुख वेदप्रकाष ने किया। अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम में पॉवर होल्डिंग कंपनी के महाप्रबंधक श्री हरीष पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक श्री जितेन्द्र मेहता, प्रबंधक श्री आनंद मोखरीवाल एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्टेट कोआर्डिनेटर श्री अनुनय जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर ईईएसएल के क्षेत्रीय प्रमुख श्री वेदप्रकाष ने बताया कि बैटरी चलित कार को फुल चार्ज करने के लिये 16 यूनिट बिजली की आवष्यकता होती है। फुल चार्ज कार 140 किलोमीटर तक चलती है। इसकी रनिंग कास्ट 90 पैसे प्रति किलोमीटर के करीब आती है, जबकि पेटोल चलित कार का बाजार भाव लगभग रूपये 7.00 है। बैटरी चलित वाहनों में भारत सरकार के निर्देषानुसार हरे रंग के नम्बर प्लेट लगाये जाते हैं, जो कि पर्यावरण हितैषी वाहन होने का संकेत देते हैं। पॉवर कंपनी में अनुबंध के तहत् लगी बैटरी चलित कार का मेटेनेंस पॉच वर्षों तक फ्री है तथा कार को चार्ज करने के लिये चार्जिंग स्टेषन की स्थापना भी ईईएसएल करेगी।

Related Articles

Back to top button