छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़, ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

रायपुर । छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। प्रदेशभर में मानसून की वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम के बनने के कारण 30 अगस्त से प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
फिलहाल बारिश में औसत से एक प्रतिशत की कमी है। नौ जिलों में अभी भी काफी कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। दो दिन के बाद उसका प्रभाव होगा। उससे कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा कि तेज हवाएं, जिनकी रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, बंगाल के पूर्व-मध्य खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक इन हवाओं का असर दिखने वाला है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में ना जाने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button