छत्तीसगढ़

महादेव घाट निर्मित विर्सजन कुंड में 12 से 15 सितंबर तक होगा गणेश विसर्जन 8 जोनों में व्यवस्था की तैयारी शुरू

रायपुर। नगर निगम द्वारा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी गई है। खारून नदी के किनारे महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये चार दिनों तक प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये 12 से 15 सितम्बर तक विसर्जन कुंड में निगम के सभी आठ जोनो के जोन कमिश्नरों समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी 3 पालियों में तैनात रहेंगे।
झांकी शारदा चौक से प्रारंभ होकर होगी। जहां उन्हें नंबर दिया जाएगा। शारदा चौक से जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लिली चौक, लाखे नगर चौक, सुन्दरनगर महादेवघाट रिंग रोड होते हुए रायपुरा महादेवघाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड में झांकी विसर्जित की जाएगी। झांकी के दौरान लाखे नगर चौक से महादेव घाट रिंग रोड चौक तक टै्रफिक वन वे रखा जाएगा। लाखे नगर चौक पर फस्र्ट – एड, एम्बुलेंस एवं स्टाफ के साथ मेडिकल कैम्प तथा विसर्जन कुंड स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ एम्बुलेंस, मेडिकल टीम आवश्यक दवाई के साथ उपलब्ध रहेगी। निगमायुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम गणेश विसर्जन के लिये बनायी गयी है। विसर्जन कुंड में सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये बनायी गयी समिति में बी.आर. अग्रवाल अधीक्षण अभियंता, निशीकांत वर्मा सहायक अभियंता, अरूण धु्रव जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 5, विनय मिश्रा जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 6, ए.के. हलदार स्वास्थ्य अधिकारी, बद्री चंद्राकर कार्यपालन अभियंता जल को रखा गया है। यह समिति शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा आदि की व्यवस्था करेगी। इस समिति को आवश्यक सहयोग जोन 8 के जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत करेंगे। समिति का अपर आयुक्त भट्टाचार्य एवं अधीक्षण अभियंता अग्रवाल को सम्पूर्ण व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

Related Articles

Back to top button