छत्तीसगढ़

करंट की चपेट में आए ईंट भट्ठे में कार्यरत तीन मजदूर, तीनों की मौत

रायगढ़। ईंट भट्ठा फ्लाई एस सें ईंटा निर्माण का काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत करंट लगने से हो गई।यह हादसा इतना भयावह था कि करंट के संपर्क में आते ही एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया, तो वहीं दो अन्य श्रमिकों का शरीर भी क्षत-विक्षत हो गया। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भालुनारा बेन्द्राचुआं की है।
जानकारी के मुताबिक यह सभी श्रमिक आरव फ्लाई एस फैक्ट्री में काम करते थे यहां प्लांट के अंदर ही लोहे के पोल से इलेक्ट्रिक वायर गया हुआ था। प्लांट के अंदर पावर नहीं आने की वजह से तीनों श्रमिक लोहे के पोल को पकड़कर तार को खींच रहे थे इसी दौरान लोहे का पुल बड़ा होने के कारण पास से गुजरी 11 केवी की विद्युत लाइन से जा टकराया ऐसे में तीनों ही श्रमिक 11 केवी के विद्युत संपर्क में आ गए।
11केवी करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि तीनों ही श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें से एक श्रमिक का सिर पूरी तरह से धड़ से अलग हो गया। जबकि अन्य 2 साथी श्रमिकों का शरीर भी बुरी तरह झुलस गए।

Related Articles

Back to top button