छत्तीसगढ़

फर्जी बिल घोटाला, दो कारोबारियों की जमानत खारिज, जेल भेजा

जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने 400 बैंक खातों की जांच की गई

रायपुर । छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर की इंटेलिजेंस इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 141 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। कारोबारियों ने जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
श्याम सेल्स कार्पोरेशन के संचालकों संतोष अग्रवाल और आयुष गर्ग को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। राज्य में जीएसटी इंटेलिजेंस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। अफसरों के अनुसार जीएसटी इंटेलिजेंस विंग ने श्याम सेल्स पर कार्रवाई से पहले करीब 400 बैंक खातों की जांच की गई।
इसमें पाया गया कि पैसा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में गया और बिल किसी अन्य फर्म का जमा किया गया। कई ऐसी कंपनियों को भुगतान किया गया, जिससे कोई कारोबार ही नहीं किया गया। ऐसे एक दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच चल रही है, जिसमें जल्द ही कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button