छत्तीसगढ़

कोयले से लदी बोगी में आग, फायर बिग्रेड टीम पहुंची, बड़ा हादसा टला

रायपुर। उरकुरा-सरोना बाईपास के समीप सोमवार सुबह मालगाड़ी की कोयले से लदी एक बोगी में अचानक आग लग गई और यह आग देखते ही देखते दूसरी बोगियों तक फैलने लगी। दूसरी ओर आगजनी के चलते वहां रेल कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। कुछ देर बाद वहां फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस तरह एक बड़ी घटना टल गई।
जानकारी के मुताबिक कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज सुबह धनबाद से विशाखापट्टनम की ओर जा रही थी, तभी उसकी एक बोगी में कोयलों के बीच से धुंआ उठने लगा। टे्रन को उरकुरा-सरोना के पास रोककर इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी गयी। इसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे। दमकल की गाड़ी भी पहुंची। कुछ देर बाद आग पर बुझा ली गई।

Related Articles

Back to top button