छत्तीसगढ़

पार्षदों को प्रलोभन देकर मन माफिक महापौर- अध्यक्ष बनाने कोशिश – अमित जोगी

रायपुर। महापौर-अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की तैयारी पर जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षदों को प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर मन माफिक महापौर व अध्यक्ष बनाने की कोशिश हो सकती है।
अमित जोगी ने अपने बयान में कहा कि दंतेवाड़ा के दंगल से कांग्रेस पार्टी ने सीख लिया है कि चुनाव पैसे और प्रशासन के दुरुपयोग से कैसे जीता जाता है। उसी सीख को वो नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू करने जा रही है। इसीलिए सीधे निर्वाचन को समाप्त कर अब पार्षदों को प्रलोभन देकर और दबाव डालकर सरकार अपने मनमाफिक महापौर और नगरीय निकाय अध्यक्ष थोपने के उद्देश्य से अध्यादेश तैयार कर रही है।
जोगी ने कहा कि जनता का अधिकार छीनना सरासर अलोकतांत्रिक है। इससे साफ हो चुका है कि सरकार को समझ में आ गया है कि जनता उससे ऊब गई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मांग करती है कि दलबदल कानून के प्रावधानों को नगरीय निकाय चुनाव पर भी लागू किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में खरीद फरोख्त और दलबदल को बढ़ावा न मिले।

Related Articles

Back to top button