छत्तीसगढ़

महाधिवक्ता हमें राजनीति न सिखाएं: भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा को राजनीतिक विषयों पर टिप्पणी करने से बचने की नसीहत दी है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि आरक्षण को लेकर महाधिवक्ता का बयान पद की गरिमा और मर्यादा के विपरीत है। जब आरक्षण के मामले में माननीय न्यायालय सुनवाई करता है तब महाधिवक्ता कोर्ट से नदारत रहते हैं। उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता हमें राजनीति करने की सीख न दे। महाधिवक्ता सरकार की आरक्षण की गंभीरता पर बात रखनी थी उसमें भूपेश सरकार गंभीर नहीं है, यह बात 100 प्रतिशत सच है।
विधि प्रकोष्ठ संयोजक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि महाधिवक्ता का पद संवैधानिक होता है और इस पद पर रहते हुए राजनीतिक विषयों पर प्रेस के समक्ष अपनी टिप्पणी सार्वजनिक रूप से करना इस पद की संवैधानिक गरिमा और मर्यादा के विपरीत आचरण है। महाधिवक्ता वर्मा को यदि राजनीतिक भूमिका इतनी अधिक ही प्रिय है तो वे पहले महाधिवक्ता के पद का त्याग करें और फिर राजनीति के मैदान में सीधे उतरें। इस तरह की बयानबाजी करके वे विषय की संजीदगी को राजनीतिक रूप से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक पाखंड कांग्रेसी चरित्र पूरी तरह बेनकाब हो गया है।

Related Articles

Back to top button