छत्तीसगढ़

ट्रेजरी में सर्वर डाउन, वेतन भुगतान में बाधा, कांवरे कोषालय दफ्तर पहुंचे

रायपुर। ट्रेजरी में सर्वर डाउन होने के बाद कर्मचारियों के वेतन भुगतान में बाधा पहुंची। इस आशय की जानकारी मिलने पर संचालक कोष एवं लेखा महादेव कांवरे कोषालय दफ्तर पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। हालांकि कांवरे ने कहा कि 70 फीसदी कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो गया है।
बताया गया कि पीडब्ल्यूडी में भी सर्वर डाउन होने की खबर रही जिसके चलते ठेकेदारों का भुगतान भी कुछ हद तक रूका रहा। त्यौहार के चलते भुगतान के लिए काफी दबाव रहा और भीड़ भी देखने को मिली। संचालक कोष एवं लेखा महादेव कांवरे खुद कोषालय पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का वक्त पर भुगतान कर दिया जाएगा। कांवरे ने दावा किया है कि अभी तक 67 प्रतिशत कर्मचारियों का भुगतान कर दिया गया है।
बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली से पहले ही 24-25 अक्टूबर यानी आज और कल में वेतन भुगतान के आदेश दिए थे। लेकिन ऐन मौके पर ही प्रदेश भर के सर्वर के लिंक डाउन हो गये, जिसकी वजह से बिल के पास होने की प्रक्रिया रूक गयी और पेंडिंग बिल की कतार लंबी होती चली गयी।

Related Articles

Back to top button