छत्तीसगढ़

जिले के धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी

टोकन कटने के बाद भी नहीं हो रही धान की खरीदी, किसान परेशान

बिलासपुर। जिले के अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में बारदाना नहीं होने से खरीदी प्रभावित हो रही है, वहीं कई जगह खरीदी बंद है। समितियों को विपणन संघ ने 11 जनवरी तक बोरा उपलब्ध कराने की बात कही थी, पर अभी तक बारदान नहीं पहंुचाई है। केंद्र प्रभारियों द्बारा उच्च अधिकारियों को बार-बार सूचना देने पर भी समितियों में बारदाना नहीं पहंुच पाया है। इसके चलते हफ्तेभर से बारदाने की कमी की वजह से किसानों से धान खरीदने परेशानी हो रही है। इस बीच कई किसान असुविधा होने पर अपनी भड़ास केंद्र प्रभारी पर निकाल रहे हैं। जिले के बेलतरा क्ष्ोत्र के भरवाडीह खरीदी केंद्र की स्थिति यह है कि यहां से 25 जनवरी तक का टोकन जारी हो चुका है, पर बारदान उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जिस तिथि के टोकन का समय बीत चुका है, उन तिथियों की खरीदी कब और कैसे की जाएगी, यह भी समस्या बनी हुई है।
० इन केंद्रों में बारदाने की समस्या
जिले के कई खरीदी केंद्रों में बारदाने की किल्लत है। इसमें बहतराई, पौंसरा, भरवाडीह, रानीगांव, सरकंडा, सैदा, चिचिरदा सहित कई केंद्र में अब भी बारदाने का इंतजार है। बीते दिनों बारदाना की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने विभाग को फटकार लगाई और बारदाने की व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं। खरीदी का अंतिम पखवाड़ा होने से धान की आवक बढ़ी है। जिस वजह से केंद्रों में कई समस्या आ रही है।

Related Articles

Back to top button