छत्तीसगढ़

रिंकू खनूजा आत्महत्या प्रकरण, भाजपा नेता कैलाश मुरारका भी बना सरकारी गवाह

रायपुर। रिंकू खनूजा आत्महत्या प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। भाजपा नेता कैलाश मुरारका भी सरकारी गवाह बन गए हैं। वे महीनाभर पहले जिला अदालत में धारा-164 के तहत बयान दर्ज करा चुके हैं।
सेक्स-सीडी प्रकरण की जांच के दौरान रिंकू खनूजा ने आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण की सीबीआई जांच कर रही है। इस पूरे मामले में लवली खनूजा और विजय पंडया पर भी आरोप लगे थे, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब रिंकू के परिजनों के बयान के आधार पर एसआईटी ने नए सिरे से जांच शुरू की है।
बताया गया कि कई अहम सुराग भी मिले हैं। इस पूरे मामले में मानस साहू से भी पूछताछ की गई है। जो कि सीडी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मानस अब सरकारी गवाह बन चुका है। उनके साथ-साथ कैलाश मुरारका भी गवाह बन गए हैं। कैलाश मुरारका ने सीजेएम कोर्ट में धारा-164 के तहत बयान दर्ज करा चुके हैं। इस बयान में उन्होंने सीडी से जुड़े तमाम खुलासे किए हैं।

Related Articles

Back to top button