छत्तीसगढ़

किसानों की मांग पर गंगरेल बांध का एक गेट खुला, रूद्री बैराज में छोड़ा गया पानी

धमतरी। प्रदेश में बारिश की कमी से किसानों को बरसात में ही पानी की आवश्यकता होने लगी है। जिसे देखते हुए गंगरेल बांध का एक गेट खोला गया है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। कृषिमंत्री से किसानों में पानी देने की मांग की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। शनिवार को बांध का 1 गेट खोलकर 507 क्यूसेक पानी रुद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। किसानों की मांग पर गंगरेल बांध का गेट खोला गया है। प्रदेश में कम वर्षा से सूखे के हालात बन गए हैं, जिसके कारण धान की फसल को काफी नुकसान होने लगा था, जिस पर किसानों ने सिंचाई के लिए पानी की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button