chhattisgarhhindi newsUncategorizedछत्तीसगढ़

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

22.12.22| राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समर्थन मूल्य पर अब तक हुए धान खरीदी, चयनित गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना, जल जीवन मिशन की प्रगति, राजस्व प्रकरणों, अधोसंरचना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करने तथा कार्यादेश होने के बाद जो एजेंसी कार्य नहीं कर रहें है उन्हे तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

मंत्री अग्रवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी से सूची लेकर ऐसे सभी स्कूल परिसर जहां ट्रान्सफॉर्मर स्थित है उन्हे अन्यत्र शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थित करने तथा पेंड्रा में स्थित सिंचाई विभाग के पुराने रेस्ट हाउस एवं वन विभाग के इंदिरा उद्यान का नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 6 जिलों का गठन किया गया है, जिसमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहला जिला है, हमें संतुष्टि है कि जिले में काफी विकास कार्य हुए है विकास कार्याे में और भी तेजी लाने की आवश्यकता है, इसके लिए अमले की पूर्ति एवं अन्य कमियों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों द्वारा किए गए घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल बैठाकर जिले के विकास में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button