chhattisgarhछत्तीसगढ़
लाल उम्मेद सिंह बने रायपुर के नए एसपी
लाल उम्मेद सिंह अब रायपुर के नए एसपी होंगे। प्रशासन ने एसएसपी संतोष कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें एआईजी पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। इसके अलावा रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है, जबकि सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन में स्थानांतरित किया गया है।