Chhattisgarh excise scam case: सरकार ने 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दी
Chhattisgarh excise scam case: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की जांच के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार...

18, May, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh excise scam case: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले की जांच के बीच राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इस घोटाले में शामिल 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति प्रदान कर दी है, जिससे अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।
ईओडब्लू द्वारा दर्ज एफआईआर में कुल 36 आरोपियों का नाम शामिल है, जिनमें तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जांच के दौरान एजेंसी ने कई अधिकारियों से विस्तृत पूछताछ की है। अभियोजन की अनुमति मिलने के बाद इन अधिकारियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
इस घोटाले में कई राजनेता, पूर्व आईएएस अधिकारी और कारोबारी पहले ही जेल जा चुके हैं। शासन से मिली मंजूरी के बाद ईओडब्लू ने शनिवार को राज्य के 13 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए। जांच एजेंसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।