Covid-19 की फिर आहट! सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग में बढ़े मामले, भारत में हाई अलर्ट, सरकार की स्थिति पर नजर
Covid-19 Update: एक बार फिर कोविड-19 का खतरा सिर उठाने लगा है। इस बार चीन से नहीं, बल्कि सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग से कोरोना के...

20, May, 2025 | Covid-19 Update: एक बार फिर कोविड-19 का खतरा सिर उठाने लगा है। इस बार चीन से नहीं, बल्कि सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दोनों देशों में कोविड के नए मामलों में उछाल देखा गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक सामने आए केस ज़्यादातर हल्के और गैर-गंभीर हैं। भारत सरकार ने भी इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है और पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में बढ़ते केस, लेकिन डर की बात नहीं
पिछले कुछ हफ्तों में सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है। हालांकि वहां की स्वास्थ्य एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल जो केस सामने आए हैं वे कम गंभीरता वाले हैं, और अस्पताल में भर्ती होने जैसी स्थितियां कम ही बनी हैं। न तो बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं और न ही गंभीर रूप से बीमार होने के मामले बढ़े हैं।
भारत सरकार अलर्ट मोड में, हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
जैसे ही सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग से कोविड मामलों की खबरें सामने आईं, भारत सरकार तुरंत एक्टिव हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (DGHS) ने की। बैठक में NCDC (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल), EMR डिविजन, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, ICMR, और केंद्र सरकार के प्रमुख अस्पतालों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
भारत में क्या है कोविड की स्थिति?
-
कोरोना कंट्रोल में – विशेषज्ञों ने समीक्षा बैठक में बताया कि भारत में अभी कोविड की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
-
केवल 257 एक्टिव केस – 19 मई 2025 तक देश में सिर्फ 257 एक्टिव केस मौजूद हैं, जो एक बड़ी आबादी वाले देश के लिए बेहद कम हैं।
-
केस की गंभीरता – ये सभी केस हल्के लक्षणों वाले हैं और अब तक किसी को गंभीर देखभाल या अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है।
-
निगरानी और तैयारी – IDSP (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और ICMR जैसे संस्थान पहले से ही सक्रिय हैं और कोरोना सहित श्वसन बीमारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
आगे की तैयारी और सतर्कता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह सतर्क है और सभी राज्यों को ज़रूरी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं।
क्या करें आम लोग?
फिलहाल देश में कोविड की कोई गंभीर स्थिति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद सतर्कता और सावधानी बरतना ज़रूरी है।
-
भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें।
-
हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
-
कोविड जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
फिलहाल भारत में कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह समय सतर्क और जागरूक रहने का है। सरकार स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है। याद रखें – सावधानी ही सुरक्षा है।