बीजापुर मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: सरकार माओवादियों से बातचीत को तैयार, मुख्यधारा में लौटें, पुनर्वास पाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार माओवादियों से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है, बशर्ते वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहें। यह बयान उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास नीति को प्रभावी तरीके से लागू कर रही हैं। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे समाज की मुख्य धारा में लौटें और पुनर्वास योजना का लाभ उठाएं।
बीजापुर एनकाउंटर में मिली बड़ी सफलता
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यह ऑपरेशन 5 जून से पहले ही शुरू हो गया था। 5 तारीख को एक शीर्ष सीसी सदस्य को मार गिराया गया, अगले दिन तेलंगाना स्पेशल जोनल कमिटी का सदस्य मारा गया और आज 5 और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सभी वर्दीधारी और हथियारबंद नक्सली थे, जिनपर कई हत्याओं और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
दिल्ली में वीर जवानों को मिला सम्मान
विजय शर्मा ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन में शामिल छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया है। डीजीपी अशोक गौतम, नक्सल ऑपरेशन हेड विवेकानंद, बस्तर आईजी सुंदरराज, नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के एसपी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उन जांबाज़ जवानों के प्रति कृतज्ञता है, जो नक्सल मोर्चे पर जमीन पर डटकर देश की रक्षा कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा, “जवानों के साहस और समर्पण को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है।”