Ahmedabad Plane Crash Update : मृतकों की संख्या 265 पहुंची, एकमात्र यात्री जीवित, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, जानिए अब तक का अपडेट
Ahmedabad Plane Crash Update : 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है। यह पिछले तीन दशकों..

Ahmedabad Plane Crash Update : 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने देश को हिला कर रख दिया है। यह पिछले तीन दशकों का सबसे भयानक विमान हादसा बन गया है, जिसमें अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 265 लोगों की जान चली गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और कई शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है, जिसके लिए डीएनए सैंपल लेने का काम जारी है।
इस त्रासदी में विमान के 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ, बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस में खाना खाने गए कई एमबीबीएस स्टूडेंट्स और अन्य लोग भी मारे गए हैं। अहमदाबाद जोन 4 के डीसीपी कन्नन देसाई के अनुसार, मृतकों का आंकड़ा 265 से 270 के बीच हो सकता है, क्योंकि अभी भी कुछ लोग लापता हैं।
पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा, एकमात्र जीवित यात्री से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन घटनास्थल का दौरा किया था और तबाही के मंजर की दर्दनाक तस्वीरें भी साझा की थीं। उन्होंने हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से भी मुलाकात की।
इस भीषण दुर्घटना में एक चौंकाने वाली बात यह है कि विमान में सवार एकमात्र यात्री जिंदा बचा है। यह यात्री सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहा था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पीएम मोदी भी अस्पताल जाकर इस एकमात्र जीवित यात्री से मुलाकात करेंगे।
डीएनए सैंपल कलेक्शन और ब्लैक बॉक्स बरामद
विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान की जा सके। पायलट सभरवाल के पिता ने भी डीएनए सैंपल दिया है। सिविल अस्पताल स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए सैंपल कलेक्शन का काम चल रहा है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी भी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने अस्पताल गए हैं।
हादसे के बाद से तलाश किए जा रहे ब्लैक बॉक्स को बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से बरामद कर लिया गया है। AAIB ने इसे तुरंत फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। ब्लैक बॉक्स से हादसे की सही वजह का खुलासा होने की उम्मीद है।
हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, DGCA ने दिए निर्देश
केंद्र सरकार ने इस भयानक विमान हादसे की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी को 3 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। कमेटी में कुल 8 एजेंसियां शामिल हैं, जिनमें नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA), एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS), गुजरात पुलिस, एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB), डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), यूनाइटेड किंगडम की एअर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टीगेशन ब्रांच (UK-AAIB), यूनाइटेड स्टेट्स की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) शामिल हैं।
डीजीसीए (DGCA) ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया के बेड़े में मौजूद सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश दिए हैं। एअर इंडिया के पास वर्तमान में कुल 34 बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हैं।
मेस पर गिरा विमान, कई लोग अभी भी लापता
अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर गिरा था। बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर मीनाक्षी पारिख ने बताया कि, “इस हादसे में 4 डॉक्टर और उनके परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई। हॉस्टल और मेस के 6-7 लोग अभी भी लापता हैं।” हादसे के बाद से मेस के कुक ठाकुर रवि की मां और 2 साल की बेटी का भी पता नहीं चल पा रहा है।