छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Teachers Protest: युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक साझा मंच ने शुरू किया आंदोलन, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा

Chhattisgarh Teachers Protest: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के पदों की बड़े पैमाने पर कटौती और युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) प्रक्रिया में..

Chhattisgarh Teachers Protest: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के पदों की बड़े पैमाने पर कटौती और युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) प्रक्रिया में गंभीर विसंगतियों को लेकर शिक्षक साझा मंच ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंच ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है और 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी में राज्य स्तरीय विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

46 हजार पदों की कटौती का आरोप

शिक्षक साझा मंच के संचालक वीरेंद्र दुबे के अनुसार, सरकार ने युक्तियुक्तकरण के नाम पर सेटअप में व्यापक छेड़छाड़ की है, जिसके चलते 46 हजार से अधिक शिक्षकीय पदों की कटौती कर दी गई है। यह निर्णय शिक्षकों के हितों के खिलाफ है और इससे पूरे प्रदेश में शिक्षक समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

14 जून को हुई बैठक में बनी आंदोलन की रणनीति

शिक्षक साझा मंच ने 14 जून को ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तय की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ चेतावनी दी जाएगी।

चरणबद्ध आंदोलन की योजना

1. 16 जून से 30 जून तक काली पट्टी लगाकर विरोध:
प्रदेश भर के शिक्षक कक्षा में काली पट्टी लगाकर युक्तियुक्तकरण का शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे।

2. 16 जून से 20 जून तक पालक संपर्क अभियान:
शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावकों से मिलकर युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों और पद कटौती की जानकारी देंगे, ताकि समाज का समर्थन प्राप्त किया जा सके।

3. 16 जून से आवेदन सौंपने की प्रक्रिया:
युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षक स्वयं उपस्थित होकर या डाक से डीपीआई और शिक्षा सचिव को आवेदन सौंपेंगे। उसकी एक प्रति मंच के संचालकों को भी दी जाएगी।

4. 20 जून को मुख्य न्यायाधीश को पत्र:
प्रभावित शिक्षक भारत के मुख्य न्यायाधीश को युक्तियुक्तकरण में हो रही अन्यायपूर्ण कार्रवाई को लेकर आवेदन भेजेंगे।

5. 30 जून को प्रधानमंत्री को मांग पत्र:
शिक्षक मंच के सभी पदाधिकारी और प्रभावित शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मांग पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराएंगे।

6. DPI और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा:
मंच के पदाधिकारी युक्तियुक्तकरण में हो रही विसंगतियों को लेकर विस्तृत ज्ञापन DPI और शिक्षा सचिव को सौंपेंगे।

7. 1 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन और शाला बहिष्कार:
प्रदेश के 146 ब्लॉक मुख्यालयों पर शिक्षक शाला बहिष्कार कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

8. 5 सितंबर को राज्य स्तरीय बड़ा प्रदर्शन:
शिक्षक दिवस के दिन, राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हजारों शिक्षक शामिल होकर सरकार को चेतावनी देंगे।

छत्तीसगढ़ में शिक्षक वर्ग सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति को लेकर संगठित और मुखर होता जा रहा है। पदों की कटौती, विसंगतियों और शिक्षकों की उपेक्षा के आरोपों के बीच शिक्षक साझा मंच का यह आंदोलन आने वाले दिनों में शिक्षा विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति खड़ी कर सकता है। अब देखना होगा कि सरकार इस आंदोलन के बीच संवाद स्थापित करती है या टकराव की राह पर जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button