Dantewada IED Blast Case: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, 26 नक्सलियों पर केस दर्ज, बांद्रा ताती मुख्य आरोपी
Dantewada IED Blast Case: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में हुए घातक IED विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने....

Dantewada IED Blast Case: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में हुए घातक IED विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में नक्सली संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ (DKAMS) के अध्यक्ष बांद्रा ताती को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
2023 में हुआ था घातक हमला
बता दें कि यह मामला 25 अप्रैल 2023 का है, जब अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया था। इस हमले में 10 डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान और एक आम नागरिक शहीद हो गए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी और मामला एनआईए को सौंपा गया था।
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
एनआईए की ओर से दाखिल चार्जशीट में नक्सलियों पर एक्सप्लोसिव सब्सटेंसेज एक्ट, छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम [UAPA] की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। चार्जशीट में उल्लेख है कि हमले के पीछे माओवादियों के फ्रंटल संगठन DKAMS की भूमिका भी सामने आई है।
बांद्रा ताती मुख्य साजिशकर्ता
जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस हमले की योजना DKAMS के अध्यक्ष बांद्रा ताती की अगुवाई में रची गई थी। वह पहले से ही नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है और इस विस्फोट की साजिश का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। अन्य 25 आरोपियों के भी नाम चार्जशीट में शामिल हैं, जिनकी भूमिका विस्फोट और जवानों की हत्या में रही है।
जांच जारी, आगे भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां
एनआईए की जांच अब भी जारी है और सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि माओवादियों के नेटवर्क को तोड़ने और न्याय दिलाने के लिए यह कार्रवाई एक बड़ा कदम है।