पटना के VVIP इलाके में फायरिंग, मंत्री अशोक चौधरी के बंगले के सामने युवक को मारी गोली – तेजस्वी यादव का घर भी पास
पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीवीआईपी इलाके में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। ये वारदात..

पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीवीआईपी इलाके में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। ये वारदात मंत्री अशोक चौधरी के बंगले के गेट पर हुई, जो पटना के पोलो रोड इलाके में स्थित है। इस क्षेत्र में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आवास भी बेहद पास है, साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों और जजों के आवास भी इसी क्षेत्र में मौजूद हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, 400 रुपये भी लूटे
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल नाम के युवक पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की। गोलीबारी में युवक घायल हो गया और हमलावर उससे 400 रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए। गोली का खोखा मौके से बरामद किया गया है। पटना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।
वीवीआईपी सुरक्षा पर सवाल, नए SSP के ज्वाइनिंग वाले दिन ही बड़ी वारदात
गौर करने वाली बात यह है कि पटना के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने आज ही अपना पदभार ग्रहण किया है। उनके कार्यभार संभालने के दिन ही वीआईपी इलाके में इस तरह की आपराधिक घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पटना में लगातार बढ़ रही हैं आपराधिक घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब राजधानी पटना में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। सप्ताहभर पहले आलमगंज थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना अर्फाबाद नहर के पास हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अज्ञात थे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी।
वहीं, 13 जून को दानापुर में भी एक युवक श्रवण कुमार की गोला रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उसे घर के पास खड़ा देख ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस की साख पर संकट
लगातार हो रही इन वारदातों से पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। खासकर तब, जब हमले राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि नए SSP के नेतृत्व में पुलिस इन अपराधों पर लगाम लगा पाती है या नहीं। फिलहाल पटना पुलिस पर अपराधियों के बढ़ते हौसलों को काबू में लाने का दबाव साफ देखा जा रहा है।