छत्तीसगढ़

International Yoga Day: राज्यभर में होंगे कार्यक्रम, राज्यपाल डेका रायपुर में, CM साय जशपुर में होंगे शामिल

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी है। इस दिन राज्य के सभी जिलों में मंत्री, जनप्रतिनिधि...

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी है। इस दिन राज्य के सभी जिलों में मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं राज्यपाल रमेश बैस रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर में होने वाले योग आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।

जिला स्तर पर तय किए गए हैं मुख्य अतिथि

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मौके पर जिलेवार कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार, उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुंगेली में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा में आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

जनभागीदारी से होगा योग दिवस का आयोजन

प्रदेश सरकार इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जनता की भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है। सभी जिलों, तहसीलों और नगरीय निकायों में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पुलिस विभागों के कर्मचारी भी इसमें भाग लेंगे।

स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग जरूरी

सरकार का कहना है कि योग न केवल स्वास्थ्य सुधारने का माध्यम है, बल्कि यह जीवनशैली में संतुलन और मानसिक शांति भी देता है। इस साल का योग दिवस नारा “योग से स्वास्थ्य, योग से सशक्त छत्तीसगढ़” दिया गया है।

विशेष तैयारी और प्रचार

योग दिवस को लेकर स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया और प्रचार रथों के माध्यम से लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। हर जिले में सुबह के समय खुले मैदानों या इंडोर स्टेडियमों में सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम होगा।

इस तरह 21 जून को छत्तीसगढ़ पूरी तरह योगमय होगा, जहां शासन और जनता मिलकर सेहतमंद राज्य की दिशा में एक और कदम बढ़ाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button