Israel-Iran Conflict: इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला, अराक भारी जल रिएक्टर को बनाया निशाना, हमले से पहले खाली कराया गया केंद्र
Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इजरायल...

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इजरायल की सेना ने ईरान के अराक स्थित भारी जल रिएक्टर पर सीधा हमला किया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच टकराव चरम पर है।
ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अराक रिएक्टर पर इजरायली हमले की पुष्टि की गई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस हमले से पहले रिएक्टर को पूरी तरह खाली करा लिया गया था और फिलहाल किसी भी तरह के रेडिएशन के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है।
क्या है अराक भारी जल रिएक्टर?
अराक रिएक्टर, जो कि तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, एक भारी जल रिएक्टर है। इसका इस्तेमाल परमाणु संयंत्रों को ठंडा करने के लिए किया जाता है। खास बात यह है कि यह रिएक्टर प्लूटोनियम भी तैयार कर सकता है, जिसका प्रयोग परमाणु हथियारों के निर्माण में संभव है। यही कारण है कि यह केंद्र वर्षों से अंतरराष्ट्रीय संदेह और निगरानी का विषय बना हुआ है।
हमले से पहले दी गई थी चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक, इजरायल ने बृहस्पतिवार सुबह चेतावनी जारी की थी कि वह अराक रिएक्टर पर हमला करने जा रहा है और वहां रह रहे लोगों से तुरंत क्षेत्र छोड़ने को कहा गया था। इस चेतावनी के बाद ही रिएक्टर को खाली कराया गया था, जिससे एक बड़ी मानवीय त्रासदी टल गई।
IAEA की चेतावनी
इधर, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IAEA (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) ने इजरायल से आग्रह किया है कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों को निशाना न बनाए। IAEA के अनुसार, उनके निरीक्षकों ने 14 मई को अराक रिएक्टर का अंतिम दौरा किया था।
अब तक 639 की मौत: मानवाधिकार संगठन का दावा
ईरान में इजरायली हमलों के चलते अब तक भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। वॉशिंगटन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने दावा किया है कि इजरायली हमलों में अब तक ईरान में 639 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,329 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं।
युद्ध की ओर बढ़ता तनाव
अराक रिएक्टर पर हुआ यह हमला इजरायल और ईरान के बीच लंबे समय से चले आ रहे छाया युद्ध को अब सीधी सैन्य कार्रवाई में बदलता दिखा रहा है। ऐसे में वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है कि कहीं यह तनाव किसी बड़े क्षेत्रीय या वैश्विक संघर्ष में न बदल जाए।