chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

रायपुर में कोरोना के पांच नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 29 हुए; राजनांदगांव में 3 की मौत से हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। मंगलवार को कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। वहीं दूसरी ओर, राजनांदगांव जिले में बीते 20 दिनों में तीन लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक, अब तक राज्य में कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 60 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राहत की बात यह है कि रायपुर में अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

क्यों बढ़ रहे हैं रायपुर में केस?

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रायपुर में केस ज्यादा सामने आ रहे हैं क्योंकि यहां जनसंख्या घनत्व अधिक है और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग लगातार यहां आ-जा रहे हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों की पहचान कर टेस्टिंग की जा रही है।

राजनांदगांव में 3 मौतें, प्रशासन सतर्क

राजनांदगांव जिले में बीते 20 दिनों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, तीनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई और अंततः मौत हो गई।

इस घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में सघन निगरानी और जांच अभियान चलाया जा रहा है।

क्या कहती है स्वास्थ्य विभाग की सलाह?

डॉ. चौधरी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत जांच कराएं और इलाज शुरू करें। उन्होंने कहा, “संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज घर पर भी मास्क पहनें और अलग रहें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना बेहद जरूरी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।”

सावधानी ही बचाव

विशेषज्ञों के अनुसार, अभी खतरा टला नहीं है। ऐसे में भीड़ वाले स्थानों में मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे बुनियादी नियमों का पालन जरूरी है। खासकर बुजुर्ग, बीमार और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button