नेशनल
Flights Cancelled: दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल, मिडिल ईस्ट में तनाव का असर
Flights Cancelled: ईरान और इजरायल के बीच जारी मिसाइल हमलों का असर अब भारत की हवाई यात्रा पर भी पड़ने लगा है। मिडिल ईस्ट में मौजूदा...

Flights Cancelled: ईरान और इजरायल के बीच जारी मिसाइल हमलों का असर अब भारत की हवाई यात्रा पर भी पड़ने लगा है। मिडिल ईस्ट में मौजूदा तनावपूर्ण हालात और एयरस्पेस बंद होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।
अब तक की जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया की 17, इंडिगो की 8 और अन्य एयरलाइंस की 3 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इनमें वे विमान भी शामिल हैं जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर मध्य पूर्व की ओर जाना था। यह स्थिति दर्शाती है कि क्षेत्रीय संघर्षों का वैश्विक कनेक्टिविटी पर भी सीधा प्रभाव पड़ रहा है।