Raipur Crime News: रायपुर सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा: CCTV से कार की पहचान, ‘हब्बू भाई’ बना अहम सुराग
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील की बड़ी पेटी में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ

रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील की बड़ी पेटी में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। शव को एक लाल रंग के सूटकेस में भरकर, उस पर सीमेंट डाला गया था और फिर उसे पेटी में बंद कर सुनसान इलाके में फेंका गया था। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि शव को एक कार में डालकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 से ले जाया गया।
CCTV से मिली अहम जानकारी
जांच के दौरान पुलिस को इलाके के CCTV कैमरों में एक संदिग्ध कार दिखी है। फुटेज में नजर आ रही कार का नंबर CG 04 B 7700 है। पुलिस मान रही है कि इसी गाड़ी से युवक की लाश को पेटी में डालकर फेंका गया। मामले की जांच में डीडी नगर थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जुटी हुई है।
ASP ने दी जानकारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित लग रही है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। गर्दन पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है।
फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जांच में पता चला कि शव को सूटकेस में भरकर ऊपर से सीमेंट डाला गया, जिससे शव की दुर्गंध और पहचान छिपाई जा सके। इसके बाद उसे एक स्टील की पेटी में बंद किया गया और सुनसान जगह फेंक दिया गया।
‘हब्बू भाई’ नाम बना जांच का नया एंगल
सबसे चौंकाने वाला पहलू पेटी पर लिखा ‘हब्बू भाई’ नाम है। पुलिस इस नाम को अहम सुराग मान रही है और गोलबाजार की पेटी दुकानों समेत शहर भर में इसकी जांच कर रही है कि यह नाम किस दुकान से जुड़ा हो सकता है।
शव की पहचान अब तक नहीं
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस लापता लोगों की सूची खंगाल रही है और डिजिटल सर्विलांस के जरिए फोन और लोकेशन डाटा की मदद ले रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ASP पोर्ते का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिल रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस सनसनीखेज वारदात ने राजधानी में दहशत का माहौल बना दिया है।