छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जय माता दंतेश्वरी के लिए 3 गाने गाए थे मोहम्मद अज़ीज़

अनिरुद्ध दुबे
रायपुर। जाने-माने फिल्म गायक मोहम्मद अज़ीज़ का आज मुम्बई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। ये बात कम लोगों को मालूम है कि मोहम्मद अज़ीज़ का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है। राजधानी रायपुर में उनके प्रोग्राम हुए हैं। बस्तर के फिल्म डायरेक्टर अविनाश प्रसाद की निर्माणाधीन फिल्म जय माता दंतेश्वरी के लिए उन्होंने तीन गाने गाए। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़ टाइम्स डाॅट इन’ द्वारा अविनाश प्रसाद से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद अज़ीज़ जी के निधन के समाचार से बेहद व्यथित हूँ। उनके साथ गुज़ारा हुआ एक एक लम्हा मुझे ‘याद आ रहा है। हमारी फ़िल्म जय माता दंतेश्वरी’ के लिए उन्होंने तीन गीतों में अपने स्वर दिए थे। मुंबई के एक स्टूडियो में हमने लगभग सारा दिन साथ बिताया था और इन गानों की रिकॉर्डिंग की थी। वे बेहद सुलझे हुए व्यक्ति थे। इतने बड़े फ़नकार और सेलिब्रिटी होने के बावजूद भी उनके व्यवहार में अंशमात्र भी अहम् नहीं था। बात बात में उन्होंने कहा था कि मोहम्मद रफ़ी जी के निधन के बाद उनकी आवाज़ को लोगों ने पसंद करना शुरू किया था क्योंकि वे उन्हीं के अंदाज़ में गाने गाया करते थे। उन्होंने हमारी फ़िल्म के संगीत और गीतों की भी बेहद तारीफ़ की थी और कहा था कि बड़े बड़े कलाकार आप जैसी छोटी छोटी जगहों से ही निकल कर आया करते हैं। उन्होंने बेहद उदास होकर यह भी बात कही थी कि हर प्रतिभा को वो मुक़ाम नहीं मिल पाता जिसकी वे पात्रता रखते हैं। प्रतिभा के साथ साथ क़िस्मत भी बेहद ज़रूरी है। मोहम्मद अज़ीज़ इतने सादगी युक्त व्यक्तित्व थे की मेरे पीते हुए चाय से एक चुस्की उन्होंने भी ली थी। उन्हें दिल की गहराइयों से नमन।

Related Articles

Back to top button