छत्तीसगढ़
नक्सली हमले में घायल सब इंस्पेक्टर की मौत
कांकेर। नक्सली हमले में घायल बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की आज मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा और गट्टाकाल के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें महेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी हो रही थी। इस बीच उनकी शहादत हो गई। वे राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। बीएसएफ के आईजी जयभगवान सांगवान ने यह जानकारी दी।