छत्तीसगढ़

साइबर क्राइम रोकने लांच हुआ पोर्टल

बिलासपुर। मौजूदा समय में जैसे- जैसे सूचना क्रांति का उपयोग बढè रहा हैवैसे वैसे ही इससे संबंधित अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है। साइबर अपराधी शातिर तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। इन सभी अपराधों की रोकथााम एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्बारा एट द रेट सायबर दोस्त ट्वीटर एकाउन्ट लॉन्च किया था जिसके जरिये आम जनता, छात्र आदि सभी लॉग इन कर अपनी जानकारियां बढ़ा सकते हैं। अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक पोर्टल भी लांच किया गया है जिसपर डबल्यूडबल्यू डॉट सायबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन के साथ लॉगिन कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसी प्रकार ट्विटर हैंडंल साईबर दोस्त एट द रेट सायबर दोस्त एवं पोर्टल में भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button