chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने जमीन पर बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं

मुंगेली कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने विगत दिनों लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डिंडौरी एवं लगरा पहंुचकर बरगद पेड़ के नीचे चाौपाल लगाई और जमीन पर ग्रामीणों के साथ बैठकर उनसे रूबरू होकर उनकी प्रत्येक समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली, पानी, सड़क, नाली, राशन, पेंशन, राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर डिंडौरी से नवागांव दयाली के बीच रहन नाला में पुल का निर्माण करने के निर्देश दिए। इससे ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी और विद्यार्थी सुगमतापूर्वक स्कूल आ जा सकेंगे। कलेक्टर ने ग्राम डिंडौरी के अटल व्यावसायिक परिसर को व्यवस्थित तथा विद्युत ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने ग्राम लगरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन प्रतिदिन करने, आवासपारा में निर्मित नाली और सड़क के व्यवस्थित करने, सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित एनीकट में हो रहे लिकेज को दूर करने, आंगनबाड़ी केन्द्र को सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होेंने ग्रामीणों से नागरिक केन्द्रित सेवाओं की उपलब्धता और पंचायत सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से आर्थिक उत्थान के लिए शराब, जुआ-सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी और अवैध रूप से संचालित गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही। उल्लेखनीय है कलेक्टर डाॅ. सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न ग्रामों में जनचैपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान, ग्राम डिंडौरी के सरपंच श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ नागरिक श्री संजय केशरवानी, श्री कमल नारायण जायसवाल, श्री त्रिवेणी पटेल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button