chhattisgarhhindi news

India-Pak Tension: कबीरधाम में बढ़ाई गई सुरक्षा, 9 संदिग्ध हिरासत में, ‘पुलिस टास्क फोर्स’ अलर्ट मोड में

कवर्धा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जिले की पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए एक विशेष ‘पुलिस टास्क फोर्स’ का गठन किया है, जो लगातार जगह-जगह सघन जांच अभियान चला रही है।

9 संदिग्ध हिरासत में, दस्तावेज नहीं पाए गए

टास्क फोर्स की हालिया कार्रवाई में पुलिस ने 6 उत्तर प्रदेश और 3 अन्य जिलों के कुल 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान उनके पास कोई वैध पहचान पत्र या वैधानिक दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

कई इलाकों में अचानक चेकिंग अभियान

एडिशनल एसपी पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में गठित इस टास्क फोर्स में डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, कोतवाली प्रभारी, दो टीआई और 50 से अधिक पुलिस जवान शामिल हैं। टीम ने मंगलवार को आदर्श नगर, कसाई पारा, अटल आवास, समनापुर और हरिनछपारा गांवों में अचानक और सघन जांच अभियान चलाया।

बांग्लादेशी-पाकिस्तानी घुसपैठ पर नजर

एएसपी बघेल ने बताया कि यह विशेष टास्क फोर्स बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की अवैध घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से बनाई गई है। अब तक जिले में 128 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।

पुलिस की अपील: संदिग्धों की तुरंत सूचना दें

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, मकान मालिकों से निवेदन किया गया है कि वे किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं, ताकि समय रहते किसी भी खतरे को टाला जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button