छत्तीसगढ़

अकीदत से मनाई गई बकरीद , 51 जगहों पर हुई विशेष नमाज

मुख्य नमाज लाखे नगर स्थित बड़ी ईदगाह में हुई

रायपुर। राजधानी में आज कुर्बानी का त्योहार बकरीद अकीदत के साथ मनाई जा रही है। शहर के सभी मस्जिदों में सुबह सात बजे से ही नमाज की प्रक्रिया शुरू हो गई। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देते रहे। मुस्लिम धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक कुर्बानी का पर्व बकरीद (ईदुलअजहा) मनाई गई। इस मौके पर राजधानी में लगभग 51 जगहों पर विशेष नमाज पढ़ी गई।
मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व दारूल यतामा के मौलाना मोहम्मद हामिद अली फारूकी ने बताया कि ईदुलअजहा की सबसे पहली जमात सुबह 6.20 बजे बैजनाथपारा मुस्लिम यतीम खाना में हुई। इसके बाद अलग-अलग समय पर विविध मस्जिदों में नमाज अता की गई। मुख्य नमाज लाखे नगर स्थित बड़ी ईदगाह में सुबह 10 बजे हुई।
सीएम डॉ रमन सिंह ने दी ईद-अल-अजहा की मुबारकबाद
रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दी ईद-अल-अजहा की मुबारकबाद। ट्वीट कर लिखा- सामाजिक एकता और भाईचारे के त्यौहार ईद-अल-अजहा पर समस्त देशवासियों को दिली मुबारकबाद। मैं दुआ करता हूँ कि इस ईद पर ख़ुदा के रहमत से आप सभी के घर खुशियों से भरे रहें, आप सभी की इबादत कबूल हों और देश पर परवरदिगार की नेमत बनी रहे।

Related Articles

Back to top button