छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पकड़ी गई 9 करोड़ की नकदी और शराब

निगरानी दलों की सघन जांच जारी है। जांच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद तथा वस्तु जब्त किया है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। इससे पहले निगरानी दलों की सघन जांच जारी है। जांच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद तथा वस्तु जब्त किया है। वहीं जांच के दौरान कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है।
दूसरी तरफ बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक शराब जब्त की गई है वहीं बस्तर में सबसे कम मात्रा में शराब जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर निगरानी दलों की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले दिन तक अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 9 करोड़ 30 लाख रुपए हो गया है। निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है
जिसमें 22 अप्रैल अप्रैल तक 9 करोड़ 30 लाख 26 हजार 505 रुपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 5 करोड़ 63 लाख 765 बरामद की गई है। इसमें आयकर विभाग ने 6 करोड़ 80 लाख 5 हजार रुपए जब्त किए हैं। वहीं पुलिस विभाग ने जांच के दौरान 97 लाख 98 हजार 105 रुपए जब्त किया गया है।
निगरानी के दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक नकद 3 करोड़ 56 लाख रुपए जब्त किय गया है। अन्य सामग्रियों को मिलाकर कुल 3 करोड़ 84 लाख 27 हजार 156 रुपए की जब्ती की गई है। जबकि तीन लोकसभा क्षेत्रों कोरबा, रायगढ़ और कांकेर में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है।
बस्तर के बाद रायपुर में 3 करोड़ 28 लाख 77 हजार 500 रुपए, दुर्ग में 29 लाख 15 हजार 600 रुपए, महासमुंद में 20 लाख 74 हजार 500 रुपए, राजनांदगांव में 9 लाख 84 हजार, 505 रुपए, सरगुजा में 13 लाख 82 हजार 400 रुपए, जांजगीर में 2 लाख 19 हजार एक सौ रुपए और बिलासपुर में एक लाख 90 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
शराब जब्ती के मामले में सबसे ज्यादा बिलासपुर में एक हजार तीन सौ छह लीटर, इसके बाद महासमुंद में एक हजार 122 लीटर तथा इसके बाद रायपुर में 880 लीटर शराब जब्त की गई है। वहीं सबसे कम बस्तर में 216 लीटर इसके बाद कांकेर में 247 लीटर तथा रायगढ़ में 392 लीटर शराब आचार संहिता लगने के बाद जब्त की गई है।
22 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 7 करोड़ 78 लाख 03 हजार 105 रुपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 7 हजार 80 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 11 लाख 4 हजार 719 रुपए है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटॉप, साड़ी प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 82 लाख 95 हजार 969 रुपए है। साथ ही 16 लाख पचास हजार रुपए के आभूषण तथा रत्न भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button