छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट में देश का पहला कॉमन सर्विस सेंटर

देश का पहला कॉमन सर्विस सेंटर रायपुर के स्वामी

विवेकानंद एयरपोर्ट में बनाया गया है। यह सेंटर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है। इसमें नागरिक सेवाओं, पासपोर्ट, आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, श्रमिक पंजीकरण, खाद लाइसेंस, ऑनलाइन बिजली भुगतान और ऑनलाइन पेंशन बीमा सहित दो सौ पचास तरह की सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी।
सी.ए.सी. के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी ने बताया कि डिजिटल सेवा सेंटर पूरे देश में शुरु किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट पर हर साल लगभग बीस लाख यात्री आवागमन करते हैं। उन सभी लोगों के लिए यह सेंटर सुविधाजनक होगा।

Related Articles

Back to top button