छत्तीसगढ़

विधायक भीमा की नक्सल हमले में हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित

रायपुर। दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी हाई कोर्ट के सेवानिवृत मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय आयोग को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी क्षेत्र में 9 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने से घंटे भर पहले नक्सलियों ने बास्र्दी विस्फोट कर विधायक मंडावी की गाड़ी उड़ा दी थी। इसमें मंडावी के साथ ही उनकी सुरक्षा में लगे चार जवान भी शहीद हो गए थे। सरकार ने इसकी जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी।
जांच की जिम्मेदारी पूर्व न्यायाधीश अग्निहोत्री को सौंपे जाने के लिए उनसे सहमति मांगी थी। अग्निहोत्री ने आयोग के अध्यक्ष के रूप में काम करने की सहमति दे दी है। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि घटना के बाद भाजपा ने इसमें राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button