छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा : सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई के दौरान गड्ढे से निकला 250 किलो विस्फोटक

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण ब्लाक के मोखपाल-बड़ेगुडरा के बीच सड़क निर्माण के दौरान करीब 250 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। इसे चार से 5 साल पहले जमीन पर दबाया गया विस्फोटक बताया जा रहा है। जिस कंटेनर में इसे रखा गया था वह भी सड़ चुका है।
मोखपाल-बड़ेगुडरा सड़क को दुरूस्त और चौड़ीकरण किया जा रहा है। मंगलवार को यहां चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी चालक को खुदाई के दौरान इलेक्ट्रिक वायर नजर आया। इसकी जानकारी उसने ठेकेदार और पुलिस को दी। मौके पर पहंची पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए खुदाई करवाया। करीब चार-पांच फीट के नीचे एक प्लास्टिक का कंटेनर दिखा, लेकिन वह सड़ चुका था। इसलिए सुरक्षात्मक ढंग से कंटेनर और उसमें रखे विस्फोटक को बाहर निकाला। यह विस्फोटक 200 से 250 किलोग्राम बताई जा रही है।
माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या इसी विस्फोटक को ले जाने की रणनीति बनाने पहुंचे थे। पास के जंगल में बैठक ले रहे थे नक्सली पुलिस जवानों के मुताबिक जब फोर्स मौके पर पहुंची तो पास के जंगल में कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की खबर मिली। मौके पर जब फोर्स पहुंची तो वहां आसपास के करीब दो दर्जन ग्रामीण मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन फोर्स के पहुंचने से वे भाग खड़े हुए।
जांच कराएंगे
मोखपाल-बड़ेगुडरा के बीच सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर यहां सड़क के नीचे नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया करीब 250 किग्रा विस्फोटक बरामद किया गया। यह विस्फोटक पुराना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि जिस कंटेनर में रखा गया था, वह सड़ चुका है। बरामद विस्फोटक को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा- डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी दंतेवाड़ा

Related Articles

Back to top button