छत्तीसगढ़

रायपुर : पुलिस ने 30 हुक्का बार में मारा छापा, कई नाबालिग हुक्का गुड़गुड़ाते मिले

रायपुर। रायपुर पुलिस की दस अलग-अलग टीम ने बुधवार रात एक साथ 30 हुक्का बार में छापामार कार्रवाई की। देर रात तक चले छापे की कार्रवाई के दौरान छह हुक्का बार में 15 नाबालिग व छात्र हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। पुलिस ने हुक्का बार के मालिक, मैनेजर तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की। पकड़े गए नाबालिग व छात्रों के पालकों को बुलवाकर समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण सुखनंदन राठौर ने बताया कि हुक्का बार में नाबालिगों व छात्रों को प्रवेश दिलाने की शिकायत मिली थी। बुधवार को कोतवाली व तेलीबांधा पुलिस थाने से 55 पुलिस कर्मियों के साथ राजेंद्रनगर, डीडीनगर, पंडरी, कोतवाली, तेलीबांधा थाना प्रभारी ने एक साथ शहर के 30 हुक्का बार में दबिश दी।
मौके पर नाबालिग, छात्र हुक्का पीते हुए मिले। वहीं ग्राहकों को शराब व बीयर भी परोसा जा रहा था। पुलिस ने दस नग हुक्का सेट, पाइप, अलग-अलग फ्लेवर के ढेरों तबांखू के पैकेट, 20 बोतल बीयर आदि जब्त किया। मामले में हुक्का बार के मालिक, मैनेजर, कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।
यहां मारा छापा
द स्काई, लेक व्यू, नुक्कड़-कुक्कड़, स्काई लांचर, लिविंग रूम, अपनेक्सट, मोका हुक्का, प्रोगेसिंव पाइंट लालपुर में टीएचडी हुक्का बार में छापामार कार्रवाई की गई। छापे से हड़कंप मच गया। हुक्का पीने वाले पुलिस को देखकर भागने लगे।
स्काई और लिविंग रूम हुक्का बार में अवैध रूप से बालक-बालिकाओं को हुक्का पिलाते पाए जाने पर हुक्का, फ्लेवर को जब्त कर संचालक अमन साहू, शिव मनी, आशीष थवानी, मनोज साहू के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि कलर्स मॉल और साहेब ढाबा स्थित हुक्का बार में कुछ भी नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button