नेशनल

एग्जिट पोल 2019 : मोदी सरकार की वापसी तय पर कांग्रेस भी सीटें बढ़ाएगी

लोकसभा चुनाव 2019 का एग्जिट पोल जारी हो गया है और ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी तय है, हालांकि कांग्रेस भी पहले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस बार अपनी सीटें बढ़ाती दिख रही है। लगभग सभी टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत में दिखाया जा रहा है। पांच एग्जिट पोल के सर्वे में जहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को 300 या उससे ज्यादा सीटें दिखाई गई हैं। वहीं तीन सर्वे में बीजेपी को 250 प्लस सीटों का अनुमान बताया गया है। यूपी में बीजेपी को बड़ा नुकसान का बताया जा रहा है। हालांकि, यूपी के नुकसान को बीजेपी ओडिशा में भुनाती दिख रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में ओडिशा में बीजेपी को 10 प्लस सीटों का फायदा बताया जा रहा है।
दरअसल, रविवार को आम चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल संकेत दे रहे हैं कि विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए बड़ा गठबंधन बनकर उभरा है। अहम बात यह है कि भाजपा ने उन प्रदेशों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां कुछ माह पहले ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी। चुनाव विश्लेषकों के मुताबिक, एग्जिट पोल चुनाव परिणाम में बदलते हैं, तो कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरुरत है। एग्जिट पोल के अनुसार, लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए न सिर्फ अपना पुराना प्रदर्शन बरकरार रखते दिख रहा है, बल्कि क्पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थिति को काफी मजबूत किया है। इन राज्यों में मिली सीटों के आधार पर भाजपा उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकती है। वहीं, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में रैली और जनसभाओं में जुटी भीड़ को वोट में बदलने में नाकाम होती दिख रही है।

Related Articles

Back to top button